अवतल दर्पण (Concave mirror) के सामने बिम्ब(object) कहां पर रखा जाए कि उसका प्रतिबिंब आभासी (virtual)बने ?
- वक्रता केंद्र पर(at Centre of Curvature)
- अनंत पर (at infinite)
- फोकस तथा ध्रुव के मध्य ( between focus and pole)
- फोकस पर(at focus)
वह कौन सा गोलीय दर्पण(spherical mirror) है जो सदैव आभासी तथा सीधा(Virtual and Erect) प्रतिबिंब बनाता है ?
- अवतल दर्पण (Concave mirror)
- उत्तल दर्पण(Convex mirror)
- उक्त दोनों( both )
- उक्त में से कोई नहीं(none of the above)
अवतल दर्पण(Concave mirror) के सामने कोई वस्तु कहां पर रखी जाएगी उसका प्रतिबिंब वस्तु के बराबर आकार(same size) का बने ?
- वक्रता केंद्र पर (At Centre of Curvature)
- अनंत पर (At infinite)
- वक्रता केंद्र तथा फोकस के मध्य ( between Centre of Curvature and focus)
- फोकस पर (At focus)
उत्तल दर्पण (Convex mirro) से बनने वाला प्रतिबिंब कब वास्तविक (Real)होगा?
- जब वस्तु अनंत(infinite) पर रखी हो
- जब वस्तु अनंत(infinite) तथा ध्रुव (Pole)के बीच में रखी हो
- उक्त दोनों (Both)
- उत्तल दर्पण द्वारा वास्तविक प्रतिबिंब(Real image) प्राप्त नहीं होता है
दंत चिकित्सक (dentist) हमारे दांतो को देखने के लिए किस दर्पण(mirror) का उपयोग करता है ?
- उत्तल दर्पण(Convex mirror)
- अवतल दर्पण(Concave mirror)
- समतल दर्पण (Plane mirror)
- उक्त में से कोई नहीं(None of the above)
गाड़ियों की हेडलाइट में कौन सा दर्पण लगा होता है?
- उत्तल दर्पण(Convex mirror)
- अवतल दर्पण(Concave mirror)
- समतल दर्पण (Plane mirror)
- उक्त में से कोई नहीं(None of the above)
गाड़ियों में पश्च दृश्य दर्पण (rear view mirror) के रूप में किस दर्पण का उपयोग किया जाता है?
- उत्तल दर्पण(Convex mirror)
- अवतल दर्पण(Concave mirror)
- समतल दर्पण (Plane mirror)
- उक्त में से कोई नहीं(None of the above)
सर्च लाईट, में बल्ब को अवतल दर्पण के सामने कहाँ पर बल्ब रखा जाता है कि , जिससे प्रकाश की किरणों का समानांतर बीम (Parallel beam)प्राप्त हो सके?
- फोकस तथा ध्रुव के मध्य ( between focus and pole)
- वक्रता केंद्र पर(At centre of Curvature)
- वक्रता केंद्र तथा फोकस के मध्य( between centre of Curvature and focus)
- फोकस पर(At focus)
जब बिम्ब उत्तल दर्पण के ध्रुव (Pole) तथा अनंत (infinite)के बीच स्थित हो, तो प्रतिबिम्ब होगा ?
- दर्पण के ध्रुव तथा फोकस के बीच में, छोटा, आभासी तथा सीधा (Virtual and Erect)
- दर्पण के फोकस पर ,अत्यधिक छोटा, बिन्दु के आकार का, आभासी तथा सीधा (Virtual and Erect)
- वक्रता केन्द्र (C) पर वास्तविक(real), उल्टा(inverted) तथा समान आकार (same size)
- फोकस(F) पर अत्यधिक छोटा, बिन्दु के आकार का (Highly diminished, point sized), वास्तविक तथा उल्टा (Real and Inverted)बनता है।
जब बिम्ब(object) अवतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या (Centre of Curvature)से परे हो, तो प्रतिबिम्ब बनेगा ?
- दर्पण के ध्रुव तथा फोकस के बीच में, छोटा, आभासी तथा सीधा (Virtual and Erect)
- दर्पण के फोकस पर ,अत्यधिक छोटा, बिन्दु के आकार का, आभासी तथा सीधा (Virtual and Erect)
- मुख्य फोकस (F) तथा वक्रता केन्द्र (C) के बीच ,छोटा (Diminished than image),वास्तविक तथा उल्टा (Real and Inverted) प्रतिबिम्ब बनता है।
- फोकस(F) पर अत्यधिक छोटा, बिन्दु के आकार का (Highly diminished, point sized), वास्तविक तथा उल्टा (Real and Inverted)बनता है।