प्रिय छात्र/छात्राओ तथा अध्यापक बंधुओ कक्षा 10 विज्ञान विषय के लिए बनाये गए इस पेज में आपका स्वागत है. इस वेबसाइट में प्रकाशित अध्ययन सामग्री को NCERT के पाठ्यक्रम के अनुसार बनाया गया है। कक्षा 10 विज्ञान विषय के लिए भौतिक,रसायन तथा जीवविज्ञान विषय की अत्यधिक सरल भाषा में रोचक एनिमेटेड वीडियो के साथ अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है । अध्ययन सामग्री में पाठ्यपुस्तक में दिए गए प्रश्न व उनके हल भी हैं , आप इस सामग्री को PDF में अपने पास सुरक्षित भी रख सकते हैं । उपलब्ध कराई जा रही पठन सामग्री को त्रुटिहीन बनाने हेतु अथक प्रयास किये गए हैं फिर भी मुद्रण आदि की कुछ त्रुटियां रह जाना अस्वाभाविक नहीं है ।
अध्ययन सामग्री के लिए Courses में जाएं